इंसानों में भेद

हम जब भी गलियों से गुजरते हैं
पीछे-पीछे हंसते हुए,
दौड़ते हैं झुंड में बच्चे
महिलाएं छिपाती हैं आंचल में
अपनी हंसी
और करती हैं
इशारों में बात
नहीं होती जिसको खबर
हमारे आने की
मिल जाती है उनको भी सूचना
गली में लगी भीड़ से
और हमारी तालियों की गूंज से
चलते फिरते खिलौने हैं 
हम इस दुनिया के लिए
न स्त्री माना, न ही पुरुष
धकेल कर निकाल दिया गया बाहर
हमारे अपने ही परिवार से 
और इस समाज से ।

आएं हैं हम भी
तुम्हारी ही तरह
रहकर 9 महीने उस कोख में
किया होगा हमारी मां ने भी
उतना ही बेसब्री से इंतजार।
रोई होगी देखकर वो मुझे
उस दिन खूब
और कोसी होगी उसने अपनी किस्मत
क्या इसी के लिए मैं कर रही थी
इतना लंबा इंतजार?
प्रेम तो करती थी वो मुझसे
पर पता नहीं क्यों 
उसने थमा दिया मुझे दूसरों के हाथ।

नहीं देखती यह दुनिया हमें
इज्जत की नजर से
देते हैं हम तो इन लोगों को 
सदा खुश रहने की दुआ
और ये लोग करते हैं हमारा अपमान
तरह-तरह के हमें दिए गए नाम
हम कैसे रहेंगे, कैसे बोलेंगे
क्या काम करेंगे
तय कर दिया सब कुछ
इस समाज ने ।
हम भी खाते हैं
सोते हैं, बोलते हैं, गाते हैं
जब सब कुछ है समान 
हम लोगों में
तो क्यों है ये भेद 
हम इंसानों में?

मेरा दोस्त

किसने कहा वह बोलता नहीं
हंसता नहीं। 
जब-जब मैंने उसे देखा
अपनी जिंदगी जीते हुए देखा ।
छिड़की थी जब मैंने 
अपने हाथों से कुछ बूंदे
उस पर पानी की 
तो मानों खुश होकर लहरा दिए थे
उसने भी अपने पत्ते रूपी हाथ
करता था वह भी मुझसे 
उतनी ही बात
जितनी करती थी मैं उससे बात।
जब जाती थी मैं मिलने 
उससे सुबह-सुबह
तो मानो, सोया हुआ चेहरा 
उठा लेता था
और हो जाता था मिलने को 
उतना ही व्याकुल। 
नहीं पता 
उसे मैं क्या नाम दूं ?
अपना बच्चा कहूं या अपना दोस्त ।
जब था वो एक इंच का
तब से बढ़ते हुए देखा था, मैंने उसे
जब- जब खुद को 
महसूस किया था अकेला मैंने
तो बैठ जाती थी
जाकर उसके समीप। 
करता था वह पूरी कोशिश
ताकि बांट सके मेरे दुख
हिला-हिलाकर अपने पत्ते
पूछता था मेरा सुख-दुख
समझदारी के साथ-साथ
हो गया है आज वो 
मेरे जितना ही बड़ा
मिलने के लिए अब मुझसे
या देखने के लिए
नहीं ताकना पड़ता 
उसे आसमान की तरफ ।
मिलाता है अब वो मुझसे 
अपने लंबे हाथ
और कभी-कभी तो
भर लेता है वो मुझे
अपने आलिंगन में।