बदल गया है अब
तुम्हारा मेरे लिए प्रेम
या बदल गई हूं खुद मैं
एक समय था
जब नहीं थकते थे तुम
तारीफ करते हुए दिन – रात
याद है आज भी मुझे
तुम्हारे वे खूबसूरत बोल
जिन्हें सुन कर मैं
हो जाती थी तुम्हारी दीवानी
ये चांद सा मेरा चेहरा
मलाई जैसा रंग
जब तुम थामते थे
मेरा ये गोल चेहरा
अपनी हथेलियों के बीच
और चूम लेते थे मेरा माथा
चूंकि तुमको पसंद थी मेरी
सुघड़ गोल छातियां
तुम्हारी पसंद की खातिर
करा ली थी सर्जरी
तुम्हारे प्रेम की खातिर
बदल दिया मैंने खुद को
पर अब तुमको क्या हुआ?
क्यों बदल गया तुम्हारा प्रेम
अब तुम कहते हो
मुझमें नहीं रहा कोई रस…
न ही रही कोई अदा
बदल गई हूं मैं
और बदल गया है मेरा शरीर
आ गईं हैं चेहरे पर झुर्रियां
चाल में नहीं रही वो अदा
न ही रहा छातियों में कसाव
पूछती हूं मैं तुमसे ही
जरा बतला कर जाओ
क्या बदल गया है मेरा प्रेम?
या बदल गई है मेरी आत्मा?
मेरे लिए तो तुम आज भी हो
दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान
मैंने छोड़ा था तुम्हारे लिए
अपना घर -परिवार
आज तुमने ही छोड़ दिया
मुझे न जाने किस पार…
कविता के एक -एक शब्द बहुत खूबसूरत है जैसे केवल छातिया न लिख कर सुघड़ गोल छातिया लिखना ,मलाई जैसा रंग, गोल चेहरा कविता को बिम्बात्मक बनाता है ! भाषा में लयता बनी हुई है ! विषय इसका काफ़ी अच्छा हैं ये प्रेम के स्वरूप पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है क्या आखिर प्रेम वहीं है जो सौंदर्य से जुड़ा हो या कुछ अलग हैं ये कविता सीधा जवाब देती है प्रेम सौंदर्य से नहीं जुड़ा हुआ ! इस तरह के प्रेम को ज्यादातर स्त्रियों को झेलना पड़ता हैं जो ये कविता भी दर्शाती है परंतु हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि इसमें पुरुष भी पिस सकता है क्योंकि सौंदर्य के पैमाने दोनों को बदलने के लिए मजबूर करते हैं यदि किसी को किसी के सौंदर्य से प्रेम होता है तो वह भी अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कई तरीके अपनाता है ,बाकी कविता काफ़ी अच्छी है!